हेलो दोस्तों
हम अपनी लाइफ में लाइफ का मतलब कैसे ढूंढे। यदि आप जाना चाहते हैं तो मेरा ब्लॉक पढ़िए।
आप ये सोचिये की आप बहुत बुरी स्थिति में है और इससे भार नहीं निकला जा सकता। और ऐसी स्थिति में जिया भी नहीं जाता।
ऐसी सिथिति में (विक्टर फरके ) को जिन्दा रहना पड़ा और उनके पास जिन्दा रहने को कोई चांस भी नहीं था। इस सब के बाद उन्होंने अपनी लाइफ को एक मतलब दिया। वो अपनी वाइफ से बहुत प्यार करते थे बिना ये सोचे की वो जिन्दा है या नहीं। यही सोच कर उन्होंने बुक लिखी जिसे हम सब पढ़ते हैं।
लाइफ ऐसी कोई चीज़ नहीं जिसके अंदर मीनिंग होता हे ,
लाइफ को हम खुद एक मीनिंग देते हैं।
आप ये सोचिये की आप बहुत बुरी स्थिति में है और इससे भार नहीं निकला जा सकता। और ऐसी स्थिति में जिया भी नहीं जाता।
ऐसी सिथिति में (विक्टर फरके ) को जिन्दा रहना पड़ा और उनके पास जिन्दा रहने को कोई चांस भी नहीं था। इस सब के बाद उन्होंने अपनी लाइफ को एक मतलब दिया। वो अपनी वाइफ से बहुत प्यार करते थे बिना ये सोचे की वो जिन्दा है या नहीं। यही सोच कर उन्होंने बुक लिखी जिसे हम सब पढ़ते हैं।
लाइफ ऐसी कोई चीज़ नहीं जिसके अंदर मीनिंग होता हे ,
लाइफ को हम खुद एक मीनिंग देते हैं।
No comments:
Post a Comment